Carrier Options After 12th || 12वीं के बाद कैरियर विकल्प

12 वी के बाद में एक स्टूडेंट् के पास में बहुत सारे क्षेत्र में जाने के ऑप्शन होते है ओर कई सारे स्टूडेंट अपने पसंद के क्षेत्र को चुनते है तो इस आर्टिकल में हम आगे बात करेंगे की आप 12 वी के बाद में किस क्षेत्र जा सकते है अगर अपने 12 वी science से की है तो आपके लिये कोनस क्षेत्र सही रहेगा ओर अगर आपने 12 वी आर्ट्स से की है तो आप किस क्षेत्र में जा सकते है

•अगर 12 वी PCB&M (Physics,Chemistry,Biology & Maths) में की गयी हो

प्रिय स्टूडेंट अगर अपने अपनी 12वी की पढ़ाई Physics Chemistry Biology & Maths में पूरी की है तो आपके लिए बहुत सारे कैरीयर विकल्प है

Medical Science (चिकित्सा विज्ञान)

इसमें आप मेडिकल क्षेत्र के काफी सारे कौर्स कर सकते है जिसके बाद में भविष्य में आपको बहुत सारे अवसर मिल सकते है जिसके बाद में आप अपनी सेवा सरकारी संस्था ओर गेर सरकारी संस्था में दे सकते है यह कौर्स निम्न है

MBBS ( Bechelor Of medicin And bechelor Of surgery )

इस कौर्स की अवधि 5 साल होती है ओर एक साल इंटर्न्शिप का होता है यह डिग्री 6 साल में पूरी होती है जिसके आप सरकारी ओर गेर सरकारी संस्था में अपनी सेवाए दे सकते है

BDS ( Dentistry)

Becholer in Dental Science

यह क्षेत्र दांत चिकित्सा में आता है इसकी अवधि 5 साल की होती है इसकी डिग्री की अवधि 4 साल है ओर एक साल इंटर्न्शिप का होता है DCI इसके भारत में चलाता है

BAMS (Ayurveda)

Bachelor of Ayurvedic Medicine and surgery

यह आयुर्वेदिक विज्ञान के क्षेत्र में आता हाँ इस कौर्स की अवधि 5 साल की है इसमें आयुर्वेदिक के द्वारा सभी बीमारियों का इलाज केसे किया जाता है इसके बारे में सारी जानकारी दी जाती है

BHMS (Homeophethy)

Bachelor of Homeopathic Medicine and Surgery

इस कौर्स की अवधि 5 साल की होती है जिसमें से 4 साल इस कौर्स में रीसर्च ओर डिग्री पूरी करने में ओर एक साल की इंटर्न्शिप होती है

BPT ( Physiotherapy)

Becholer Of Physiotherepy

इस कौर्स की अवधि 4 साल की होती है ओर छह महीने की इंटर्न्शिप होती है इसमें बताया जाता है की की थेरेपी के द्वारा केसे इलाज किया जाता है इसमें यंत्रिक दबाव ओर यंत्रिक बलों द्वारा बीमारियों का इलाज किया जाता है

Nursing

नर्सिंग काफी प्रकार की होती है लेकिन मुख्यत यह दो प्रकार है

B.SC

GNM

Pharmacy ( फ़ार्मसी क्षेत्र)

इसमें मुख्यत दो प्रकार के कौर्स होते है जो की निम्न है

B.Pharma

Becholer of pharmacy

इसकी अवधि 4 साल की होती है यह फ़ार्मसी क्षेत्र की उच्चतम पढ़ाई है इसकी माँग हॉस्पिटल में सबसे ज़्यादा होती है ओर इसके फ़ार्मसिस्ट को दवाई बनाने के साथ दवाई टेस्ट के अलावा बहुत सारे क्षेत्र में कार्य करते है

D.Pharma

Diploma in pharmacy

इसकी अवधि 2 साल की होती है इसमें आप फ़ार्मा क्षेत्र में कार्य कर सकते है इसमें आप मेडिकल की डिग्री ले कर अपनी सेवाए दे सकते है

Biotechnology

इसमें भी मुख्यत दो प्रकार के कौर्स होते है इसमें जेव तकनीकी विज्ञान का अध्यन किया जाता है यह कौर्स निम्न है

B.Sc

Becholer of science

इस कौर्स की अवधि 3 साल की होती है इसमें जेव तकनीकी ओर अनुसंधान के बारे में पढ़ाया जाता है

B.Tech

Becholer Of technology

यह 4 साल का सनातक कौर्स है इस कौर्स में नैनोबायोटेक्नोलॉजी, जीनोमिक्स, बेस ड्रग डिजाइन, बायोइनफॉरमैटिक्स आदि शामिल हैं।

Agriculture (कृषि विज्ञान)

यह विज्ञान कृषि सम्बंधित होता है इसमें हम कृषि ओर पशुओं की देखभाल के बारे में ओर उनकी विभिन्न बीमारी के बारे में पढ़ते है इसमें मुख्यत दो कौर्स होते है

Agriculture B.Sc

यह 4 साल का कौर्स होता है इसमें मुख्य रूप से कृषि विज्ञान में अनुसंधान और प्रथाओं पर केंद्रित है, जो जेनेटिक्स और प्लांट ब्रीडिंग, कृषि माइक्रोबायोलॉजी, मृदा विज्ञान, प्लांट पैथोलॉजी इत्यादि का अध्ययन होता ह

B.Tech Agriculture

यह कौर्स भी 4 साल का होता है इसमें कृषि उपकरणों के डिजाइन और विकास के बारे में ज्ञान मिलता है


Other Courses:-

ऊपर आर्टिकल में दिखाये गये कौर्स मुख्य कौर्स है जिनकी बहुत ज़्यादा माँग है ओर सरकारी संस्था में भी इनकी बहुत सारी माँग है इनके अलावा यह कौर्स भी आप कर सकते है

1.Bioinformatics 2.Nutrition and Dietetics 3.Environmental Science 4.Forensic Science 5.Microbiology 6.Alternative Medicine

सुझाव :

सभी लोगों की अपने अपने फ़ील्ड में पकड़ होती है इसीलिए आपको जिस विषय में रुचि हो या जिस भी विषय में आप आगे बढ़ना चाहते हो आपको उस हिसाब से आगे बढ़ना है ओर कौर्स को चुनना है

आपको एक अपनी रुचि का विषय चुनना है जो आगे उसने कॉम्पटिशन कम हो ओर आपको आसान लगें उसको ही चुनना है

Also read

1 thought on “Carrier Options After 12th || 12वीं के बाद कैरियर विकल्प”

Leave a Comment