ITR File क्या होता है || क्या है ITR File के लाभ

ITR File क्या होता है हर व्यक्ति को अपनी आय का ज़रिया ओर आय को बताना होता है क्यूँकि सरकार को हमे टैक्स देना होता है यह टैक्स सरकार देश के लोगों से वसूलती है लेकिन सरकार हार किसी से टैक्स नहि ले सकती है केवल कुछ ही लोगों को अपनी आय से टैक्स देना होता है लेकिन इसमें भी अलग अलग टैक्स देना होता जिसके लिए एक फ़ॉर्म भरना होता है जिसको ITR form कहा जाता है

इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की ITR क्या होता है कोन ITR फ़ॉर्म भर सकता है ITR फ़ाइल के क्या लाभ होता है पूरी जानकारी आपको देंगे आप इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़ना

ITR File क्या होता है

ITR का पूरा नाम है Income Tax Return हमारी सालाना आय पर केंद्रीय सरकार हमसे टैक्स लेती है उस टैक्स को इनकम टैक्स कहा जाता है

ओर इसकी सारी जानकारी देना इनकम टैक्स फ़ॉर्म कहा जाता है ओर जिनसे भी यह टैक्स केंद्रीय सरकार लेती है उसका उपयोग सरकार देश के विकास में उपयोग में लेती है इस टैक्स से सरकारी कर्मचारियों को उनकी सैलरी मिलती है इस टैक्स को सरकार व्यक्ति की आय के अनुसार लेती है हर व्यक्ति की आय अलग अलग होती है ओर हर व्यक्ति से टैक्स भी अलग अलग लिया जाता है

यह टैक्स सीधा आयकर विभाग के पास में जाता है अगर आप इस टैक्स को ज़्यादा भर देते है तो उसकी आपको कम्प्लेंट करनी होगी ओर फिर आपको टैक्स वापस मिल जाएगा लेकिन अगर आप टैक्स नहि भरते है या फिर टैक्स की चोरी करते है तो सरकार आप पर जुर्माना भी लगा सकती है ओर आपको सजा भी हो सकती है

कोन ITR फ़ाइल कर सकता है

ITR हर किसी व्यक्ति को भरना नहि होता है कुछ व्यक्तियों को ही टैक्स देना होता है जिनकी इनकम ज़्यादा होती है उनको यह टैक्स ज़्यादा देना पड़ता है लेकिन किसानो को यह टैक्स नहि देना होता है क्यूँकि फसल पर सरकार द्वारा टैक्स नहि लिया जाता है

  • इसके लिए एक एक्ट भी बनाया गया है जिसको इनकम टैक्स एक्ट 1961 की धारा 161 (1) के तहत एक व्यक्ति केवल एक ही बार टैक्स फ़ाइल करेगा जिसकी सालाना आय 2.5 लाख से ऊपर है
  • जितनी भी कंपनिया है भले वो सरकारी हो या फिर या गेर सरकारी इन सभी कंपनियो को सालाना आय के मुताबिक़ टैक्स देना होता है
  • अगर कोई भारतीय विदेश जाकर बिज़नेस करता है तो भी उसको टैक्स फ़ाइल कराना पड़ता है
  • अगर कोई व्यक्ति जिसकी उम्र 80 साल से अधिक है लेकिन उसकी सालना आय 10 से अधिक है तो भी उस व्यक्ति को टैक्स फ़ाइल करना पड़ता है
  • अगर किसी की उम्र 60 साल से लेके 80 साल तक है ओर उस व्यक्ति की सालाना आय 3 लाख से ऊपर है तो भी उसको टैक्स फ़ाइल करानी पड़ती है
  • भारत में कोई भी स्कूल हो या इन्स्टिटूट हो या हॉस्पिटल हो या यूनिवर्सिटी हो सबको इनकम टैक्स फ़ाइल कराना ज़रूरी होता है ओर सबको टैक्स देना पड़ता है
  • कोई व्यक्ति है जो विदेश में रहता है लेकिन उसका पेसा भारत से आता है तो उसको भी टैक्स फ़ाइल कराना पड़ता है
  • अगर किसी ने वीज़ा के लिए आवेदन किया है तो उसको भी टैक्स फ़ाइल करना आवश्यक है
  • कोई भी व्यक्ति अगर विदेश में यात्रा करता है ओर वह 2 लाख से अधिक खर्च कर देता है तो उसको भी टैक्स फ़ाइल करानी पड़ती है

कोई व्यक्ति पर अगर इन सभी मे से कोई भी एक पोईँट भी लागू होता है तो उसको भी इनकम टैक्स फ़ाइल के लिए आवेदन करना पड़ता है

ITR भरने के लाभ

ITR भरने हमारे साथ साथ देश को भी बहुत सहयोग मिलता है ITR का जितना भी पेसा आता सरकार उसको देश विकास में लगा देती है आइए जानते है कि ITR भरने से हमारा क्या क्या फ़ायदा होता है

ITR भरने से लोन में आसानी

अगर आप ITR भरते है तो बैंक को यह पता रहता है की आपकी कितनी इनकम हो रही है आपकी इनकम का ज़रिया क्या है इसीलिए बैंक आपको आसानी कोई भी लोन देती

क्यूँकि ITR आप भरते है तो आपके पास अच्छी इनकम है ओर आपका क्रेडिट भी अच्छा जिससे बैंक के आप भरोसेमंद कस्टमर है जिससे बैंक बैंक आपको आसानी से लोन दे देती है

कारोबार में लाभ

अपना कोई भी कारोबार है उसको आगे बढ़ाने में ITR आपके लिए बहुत ही लाभदायक हो सकता है क्यूँकि अगर आप कोई भी सरकारी कम्पनी का या कोई भी प्राइवेट कम्पनी में टेंडर भरना होता है उसके लिए ITR बहुत ही ज़रूरी होता है जिससे टेंडर मिलने में आसानी होती है

also read

Leave a Comment