E – SIM क्या होती है || जाने फ़ायदे ओर नुकसान

E – SIM क्या होती है I phone 14 के आने के बाद में आपने सुना होगा की e sim की बहुत ही चर्चा हो रही है हालाँकि आपको बता दे कि I phone ने फ़िज़िकल sim को हटा दिया है अब आने वाले I phones में e sim ही लगेगी आपको बताते है की ये e sim क्या होती है इस आपके लिए कितनी फ़ायदे ओर नुक़सान वाली होने वाली है जानते है इस पोस्ट में आप इस पोस्ट को लास्ट तक पूरा पढ़े

E Sim क्या होती है

आपके पास अगर स्मार्ट फोन है तो आपने e sim का नाम ज़रूर सुना होगा e sim अभी तो I phone 14 में आती है लेकिन यह सिर्फ अमेरिकन देश के लिए दिया है

E sim कोई नयी चीज तो नहि है लेकिन बहुत सारी कंपनियो ने अभी e sim की सुविधा शुरू की है जल्दी ही आप फ़िज़िकल ओर e sim dono का उपयोग कर सकोगे

अभी तो सिर्फ़ I phones में आप e sim को देख सकते हो लेकिन जल्द ही android के लिए भी आ सकती है कई सारी कंपनिया इस पर काम कर रही है इसीलिए जल्द ही आपको यह android फोन में देखने को मिल सकती है

इसकी खास बात यह है की यह फ़िज़िकल sim से एक दम अलग है इसमें आपको फोन में कोई भी sim डालने की ज़रूरत नहि होती है यह टेलीकोम कंपनियो द्वारा ओवर दे एयर ऐक्टिवेट किया जाता है कंपनिया फोन बनाती है तो साथ में e sim का भी निर्माण करती है ओर यह sim फोन के हार्डवेयर में होता है क्यूँकि उनको sim ट्रे बनाने की जरुरत नही पड़ती है

यह sim 4G ओर 5G नेटवर्क में काम करती है इस sim को लगाने के लिए फोन में डूअल sim का ऑप्शन होना जरुरी है ओर यह फ़ीचर अभी I phone में आया हुआ है लेकिन जल्द ही बहुत सारी कंपनिया इसको लाने की तेयारी में है

E Sim के फायदे

इसके बहुत ही फ़ायदे है अगर आप अपना ओपरटेर बदलते है तो आपको sim बदलने की जरुरत नहि पड़ेगी क्यूँकि इससे उपभोगता को नेटवोर्क स्विच करने में आसानी होगी आप कोई भी ओपरटेर में अस्थायी दूसरे नेटवर्क में बदल सकते है

इसका सबसे अच्छा फ़ायदा यह है की आप कही जा रहे है या आपके नेटवोर्क में कोई प्रोब्लम आ रही है तो आप तुरत हाई अस्थायी दूसरे ओपरटेर में स्विच कर सकते है

E sim की वजह से sim ट्रे की दिक़्क़त ख़त्म हो जाएगी ओर sim खोने का या सम्भाल कर रखने का या sim chori होने का सभी डर ख़त्म हो जाएँगे

अगर आपका फोन चोरी हो जाता है तो उसको पकड़ना बहुत ही आसान हो जाएगा अगर फ़िज़िकल sim होता तो चोर निकाल कर फेंक सकता है लेकिन e sim को वह निकाल नहि सकता है

E Sim के नुक़सान

E sim का सबसे बड़ा नुक़सान यह है की अगर आपका फोन बंद हो जाता है तो फ़िज़िकल sim को निकाल कर आप उसे दूसरे मोबाइल में डाल के उपयोग कर सकते है

लेकिन e sim को निकालने का कोई भी ऑप्शन नहि है अगर आप कांटैक्ट को क्लाउड पर सेव करके रखते है तो आप दूसरे फोन में इनको ऐक्सेस कर पाएँगे

आपको आसानी से पकड़ा जा सकता है आपको ऐक्सेस करना बहुत ही आसान हो जाता है क्यूँकि इस sim को बाहर तो निकाल नहि सकते है

E Sim को ऐक्टिवेट केसे करे

एयरटेल में e sim केसे ऐक्टिवेट करे

एयरटेल में आप e sim के लिए आवेदन नहि कर सकते है लेकिन अगर आपके पास में फ़िज़िकल sim है तो आप उसे e sim में बदल सकते है

आपको सबसे पहले 121 पे SMS करना है ओर eSIMemail ये फ़ोर्मेट बनाके आपको SMS को भेज देना है ओर ध्यान रखे की वेध email ही दे फिर आपको SMS आएगा उसमें आपको 1 टाइप करना है फिर कम्पनी आपको कॉल करेगी

Jio के लिए e sim ऐक्टिवेट केसे करे

इसमें sim ऐक्टिवेशन के लिए आपको jio के कस्टमर सपोर्ट ऑफ़िस में जाना होगा ओर अपने फोन का IMEI नम्बर देना होगा ओर फिर आपको ग्राहकअधिग्रहण फार्म को भरना होगा

1 thought on “E – SIM क्या होती है || जाने फ़ायदे ओर नुकसान”

Leave a Comment