NFT क्या होती है

नमस्कार दोस्तों केसे है आप लोग आपने NFTs का नाम तो सुना होगा ओर कई सारे लोग NFTs बेचते है वो भी करोड़ों में बेचते है लेकिन यह NFTs क्या होती है इनको केसे सेल किया जाता है ओर यह NFT कोन ख़रीदता है सारी जानकारी आपको इस पोस्ट में दूँगा इस पोस्ट को आप लास्ट तक ध्यान से पढ़े

बीपल नाम के एक फेमस आर्टिस्ट हैं जिन्होंने अपनी एक फेमस आर्टवर्क को एनएफटी की फॉर्म में बेचकर 69 मिलियन डॉलर्स कमाई ऐसी काफी सारी न्यूज़ हम रोज सुनते हैं जिसके अंदर एनएफटी शब्द यूज होता है और हमारे दिमाग में आता है कि ये जो बिल्लियों के जिप्स बिक रहे हैं थाउजेंड ऑफ डॉलर्स में लोग मिलियंस ऑफ डॉलर्स कमा रहे हैं ये एनएफटी का मतलब होता क्या एनएफटी का फुल फॉर्म होता है नॉन फंबल टोकन सबसे पहले बात करेंगे कि नॉन फंबल क्या होता है नॉन फंजिबिलिटी

नॉन फंबल क्या होता है

जिसको सिमिलर चीज के साथ हम रिप्लेस नहीं कर सकते क्योंकि उसके अंदर कोई खास बात है उसके अंदर कोई यूनिक चीज है जैसे मान लेते हैं हमारे पास 2000 का नोट है अब वो 2000 का नोट किसी को देकर अगर हम चार 500 के नोट ले लेते हैं तो मतलब क्या हुआ हमारे पास सेम वैल्यू की दूसरी चीज आ गई हमने उस 2000 के नोट को 4 500 के नोट से एक्सचेंज कर लिया इस तरीके की चीजों को मतलब उस 2000 के नोट को उस 500 के नोट को हम फंबल कहते हैं

लेकिन अगर हम एक मोना लिसा की पेंटिंग की बात करें या फिर अपने घर की बात करें वो घर एक यूनिक है ऐसा कभी नहीं होगा कि आप किसी को बोलेंगे हमारा घर ले लो जी और अपना घर दे दो इक्वल इक्वल ही तो है या फिर मोना लीसा की पेंटिंग किसी के पास ओरिजिनल है तो वो म्यूजियम कह रहा है कि हमारी यह पेंटिंग ले लो आप अपनी दूसरे वाली जो आपने पेंटिंग बनाई है

Monalisa की वो हमें दे दो ऐसा नहीं होगा क्योंकि ये अपने आप में यूनिक आइटम्स है तो इनको हम कहेंगे नॉन फंबल नॉन फंबल आइटम्स यानी जिनको सेम आइटम्स के साथ रिप्लेस नहीं किया जा सकता जैसे मान लेते हैं मेरे पास तीन पेन है अब यूजुअली क्या होता है अगर सिमिलर ब्रांड्स के पेन है तो हम एक दूसरे से एक्सचेंज कर सकते हैं लेकिन उनमें से एक पेन मेरे पापा ने मुझे मेरे बर्थडे पर गिफ्ट किया था इसीलिए वो मेरे लिए खास है यूनिक है तो ऐसा नहीं होगा कि मैं किसी को कहूंगी कि मेरा ये पेन ले लो और मुझे अपना पेन दे दो तो इस तरीके से वो पेन जो है वो एक स्पेसिफिक चीज मेरे लिए नॉन

फंजिबिलिटी क्या होता है

तो जैसे हम कभी घर खरीदने जाते हैं तो घर खरीदने के बाद हमारे पास एक रजिस्ट्री होती है जिसमें हम साइन करते हैं हमारा नाम उसमें लिखा होता है वह पूरा प्रॉपर एग्रीमेंट होता है कि यह घर हमारे नाम पे वो प्रूफ होता है हमारे घर की ओनरशिप का वैसे ऐसे ही अगर हम डिजिटली कुछ ऑन करते हैं मान लेते हैं हमने कोई गाना बनाया है कोई डिजिटल पेंटिंग बनाई है कोई हमने ट्यून बनाई है हमारा कोई एक स्पोर्ट्स इवेंट चल रहा था बास्केटबॉल का उसकी हमने एक छोटी सी क्लिप ली है डिजिटली तो इन सारी चीजों पे अगर हमें प्रूफ चाहिए कि ये सारी चीजें डिजिटल फॉर्म में हम ही ओन करते हैं हम इसके ओनर हैं हम इसके मालिक हैं तो उस प्रूफ को हम टोकन कहते हैं वो प्रूफ एक डिजिटल फॉर्म में होगा जैसे घर की रजिस्ट्री के कागजात को हम टच कर सकते हैं फील कर सकते हैं लेकिन वो जो डिजिटल टोकन है वो हमें डिजिटल फॉर्म में मिलेगा यानी उसको हम टच नहीं कर पाएंगे तो वो जो प्रूफ होता है

उसको हम टोकन कह देते हैं अब ये जो टोकन है जैसे रजिस्ट्री जो है उसको पूरा का पूरा सिस्टम ट्रैक कर रहा होता है हमारे लॉयर्स ट्रैक करते हैं गवर्नमेंट ट्रैक करती है जजेस अगर कोर्ट केसेस हो जाते हैं तो उसको मानते हैं पेपर की फॉर्म में लेकिन ये जो डिजिटल टोकन है इसको कौन ट्रैक करता है इसको ट्रैक करती है पब्लिक किस फॉर्म में ब्लॉकचेन की फॉर्म में अब ब्लॉकचेन एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिस पर बिटकॉइन या डॉज कॉइन जैसी क्रिप्टोकरेंसीज बेस्ड हैं अब ब्लॉकचेन के बारे में ऑलरेडी एक वीडियो बनाया हुआ है उसको हम डिटेल में जाकर देख सकते हैं नहीं तो ब्लॉकचेन का बेसिक मतलब यह होता है कि सारा का सारा जो रिकॉर्ड है ना वो पब्लिक रखती है किस तरीके से जैसे मान लीजिए मुझे अपने दोस्त को पैसे भेजने हैं तो पैसे भेजने के लिए सबसे पहले अगर मैं यूपीआई कर रही हूं मान लीजिए मैं

paytm2 का तो पहले मेरा बैंक क्या करेगा चेक करेगा कि मेरे बैंक अकाउंट में पैसे हैं या नहीं फिर अगर पैसे होंगे तो वो मेरे दोस्त को भेज देगा उसके बाद उसका बैंक चेक करेगा कि पैसे आए या नहीं अगर आ जाते हैं तो उसके बैंक में 000 आ जाएंगे तो इस तरीके से ये जो ट्रांजैक्शन का काम है ये एक बैंक कर रहा है

अब अगर इस पूरे प्रोसेस से मुझे बैंक को हटाना हो और मैं चाहती हूं कि ट्रांजैक्शन का काम मैं और मेरा दोस्त दोनों ही मैनेज कर ले तो इस तरीके की टेक्नोलॉजी के लिए हमारे पास ब्लॉकचेन आया ब्लॉकचेन की मदद से क्या हो गया है कि जब भी हमें कुछ ट्रांसफर कर करना होता है तो उसका ट्रांसफर रिकॉर्ड सारे के सारे लोगों को दिखता है

जो उस ब्लॉकचेन पर है जैसे मान लीजिए अगर 10 लाख लोग उस ब्लॉकचेन को यूज कर रहे हैं तो हर किसी के कंप्यूटर में मैंने अपने दोस्त को 000 भेजे ये ट्रांजैक्शन दिखाई देगा तो इसकी वजह से पब्लिक रिकॉर्ड बन जाएगा कि हां ये ट्रांजैक्शन असली हुआ है इसीलिए ये काफी ट्रांसपेरेंट सिस्टम रहता है और बैंक वाली चीज जो वो यहां से कंप्लीट हट जाती है

अब ऐसी ही टेक्नोलॉजी में अगर हम करेंसी ट्रांजैक्शन की जगह अपने टोकेंस लेकर आ जाए यानी मान लीजिए मैंने कोई आर्टवर्क अपने आप से कोई ड्राइंग बनाई जो डिजिटली है तो मैं क्या करूंगी उसका एक एनएफटी ले लूंगी उसके एनएफटी यानी नॉन फंबल टोकन लेने का मतलब हुआ कि मैंने प्रूफ ले लिया कि ये जो डिजिटल पेंटिंग है ये मेरी है और इसको अब कोई कॉपी नहीं कर सकता और अगर इस एनएफटी को मैं कहीं बेचना चाहती हूं

तो अब मैं किसी और से कुछ करेंसी ले लूंगी और इसको उसको बेच दूंगी और वो जो ट्रांजैक्शन का पूरा का पूरा रिकॉर्ड होगा वो मेरी ब्लॉकचेन के सारे लोगों को दिखेगा तो कुछ इस तरीके से नॉन पंजब टोकन यानी एनएफटी काम करते हैं आजकल काफी सारी कंपनीज हैं जो कहीं किसी से लाइसेंस ले रही हैं म्यूजिक कंपनीज से या फिर कुछ एक्टर्स से लाइसेंस ले रही हैं ताकि उनके वो एनएफटी बनाकर बेच सके कुछ ऐसे आर्टिस्ट हैं जो अपने एनएफटी बनाकर बेच सकते हैं तो आज अगर आप एक ऐसे स्पेस में हैं कि आप कुछ आर्टवर्क प्रोड्यूस कर सकते हैं डिजिटल फॉर्म में तो डेफिनेटली आप अपने लिए एक एनएफटी बनाकर इस टेक्नोलॉजी को एक्सप्लोर जरूर कर सकते हैं तो आपको केसी लगी यह पोस्ट कॉमेंट करके ज़रूर बताए

Leave a Comment